Posts

Showing posts from August, 2019

Arijit singh

Image
Arijit singh आज हम अरिजीत सिंघ के बारे में कुछ बाते जानेंगे •25 अप्रिल 1987 में मुशिदाबद ( पश्चिम बंगाल ) में अरिजित सिंघ का जन्म हुआ ।  •राजा विजय सिंह हाई स्कूल में अरिजित सिंघ ने 12 तक की पढ़ाई की ओर श्री पत कॉलेज में अभ्यास करने ग्रेजुएट हुए । • अरिजित सिंघ को बचपन से ही गाने का शोख था वह गाने के अलावा एक अच्छे बैडमिंटन प्लेयर और एक राइटर भी है । •2005 में अरिजित सिंघ ने रियलिटी शो "फ्रेम गुरुकुल" में अपना पहेला ऑडिशन दिया क्युकी उसे ऐसा लगता था कि धीरे धीरे क्लासिक संगीत और गाने का महत्त्व घटता जा रहा है । • अरिजित सिंघ हाल में एक फैमस सिंगर है ।  •तुम ही हो ये गाना अरिजीत सिंघ या अबतक का सुपरहिट गाना है इस गीत ने अरिजीत को बहोत फेमोस किया और खी सारे अवॉर्ड दिलाए ।

Indian sinema

Image
Indian sinema इंडियन सिनेमा कितने सालो से बेहतरीन फिल्मों की वजह से बहुत जानामाना है। आज हम आपको यह जानकारी देगे की भारत देश में सबसे पहले कोन सी फिल्म प्रसारित हुई और कहा हुई और इस फिल्म के निर्माता कोन थे। लुमिएरे और रॉबर्ट पोल इन दोनों फिल्मों प्रथम बार सीन्स 1896 में बोंबई (मुंबई) में लॉन्च हुई एक भारतीय फोटोग्राफर ने सीन्स 1898 में फारस के फूल प्रथम फिल्म बनाई। एच. एस भटवादेकर ने 1899 में " पहलवान " ये फिल्म का सूटिंग मुंबई के हैंगिग गार्डन में हुईं कुस्ती के मैच को दर्शाया गया था। ये प्रथम ऐसी भारतीय फिल्म थी जो एक भारतीय द्वारा शूट की गई थी । हमें विश्वास है कि आपको ये ब्लॉग जररू पसंद आएगा।