Arijit singh
Arijit singh
आज हम अरिजीत सिंघ के बारे में कुछ बाते जानेंगे
•25 अप्रिल 1987 में मुशिदाबद ( पश्चिम बंगाल ) में अरिजित सिंघ का जन्म हुआ ।
•राजा विजय सिंह हाई स्कूल में अरिजित सिंघ ने 12 तक की पढ़ाई की ओर श्री पत कॉलेज में अभ्यास करने ग्रेजुएट हुए ।
•अरिजित सिंघ को बचपन से ही गाने का शोख था वह गाने के अलावा एक अच्छे बैडमिंटन प्लेयर और एक राइटर भी है ।
•2005 में अरिजित सिंघ ने रियलिटी शो "फ्रेम गुरुकुल" में अपना पहेला ऑडिशन दिया क्युकी उसे ऐसा लगता था कि धीरे धीरे क्लासिक संगीत और गाने का महत्त्व घटता जा रहा है ।
•अरिजित सिंघ हाल में एक फैमस सिंगर है ।
•तुम ही हो ये गाना अरिजीत सिंघ या अबतक का सुपरहिट गाना है इस गीत ने अरिजीत को बहोत फेमोस किया और खी सारे अवॉर्ड दिलाए ।
Comments
Post a Comment